जानिए bill gates के business, family, house के बारे में ।



बिल गेट्स के बारे में जाने👇👇👇


बिल गेट्स (विलियम हेनरी गेट्स III; अंग्रेजी:Bill Gates) माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है। इनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल था। पिता एक प्रतिष्ठित वकील तथा माता एक बैंक के व्यवस्थापक मंडल की सदस्य थीं।






____________________________________

बिल गेट्स के बिजनेस के बारे में जाने


32 साल पूरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स की सूची में आ गया और कई साल तक वो इस सूची में पहले स्थान पर बने रहे। 2007 में उन्होंने 40 अरब डालर ( लगभग 1760 अरब रूपये) दान में दिए। बिल गेट्स माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन हैं, जिसका साल 2010 में करोबार 63 बिलियन डालर और मुनाफा करीब 19 अरब डालर का रहा।






____________________________________

बिल गेट्स के माता-पिता के बारे में जाने


इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल था। पिता एक प्रतिष्ठित वकील तथा माता एक बैंक के व्यवस्थापक मंडल की सदस्य थीं।






____________________________________

बिल गेट्स  की आमदनी  (salary)  के बारे में जाने


अगर आप बिल गेट्स की आमदनी का अंदाजा लगाएं तो कितना लगाएंगे 1 लाख 5 लाख 10 लाख लेकिन बिल गेट्स 1 दिन में लगभग 11,232,000 USD यानी 80 करोड़ के लगभग कमा लेतें







____________________________________


बिल गेट्स के घर के बारे में जाने


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स का बंगला वॉशिंगटन में है। खूबसूरत इंटीरियर के साथ यह बंगला आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। वॉशिंगटन झील के पास मौजूद इस बंगले का नाम शानाडू है।ये करीब 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वेयर फीट) में फैला हुआ है, जिसमें 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वेयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 स्क्वेयर फीट में जिम का इंतजाम किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गेट्स के इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 123 मिलियन डॉलर (लगभग 777 करोड़ रुपए) है।






                               ..... BY YASHU KUMAR                                




Post a Comment

Previous Post Next Post